Sat. Jul 19th, 2025

विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
15 जनवरी 2021, शुक्रवार
बेगूसराय में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकौल के परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। जिसमे कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनो से अधिक पेड लगाये गये।
कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन क्रम मे जिलाध्यक्ष ने बतलाया की युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंति को युवा सप्ताह के रूप मे मनाने की घोषणा की गई थी। जयंति के दिन कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान भी किया गया था। आज से 18 जनवरी तक पूरे प्रखंड से पंचायत स्तर तक वृक्षारोपण किया जायेगा। सभी जानते हैं की देश मे पेड़ों की लगातार कटाई से हरियाली कम होती जा रही है। इसलिए हम सभी समाज के हर एक व्यक्ति को इस कार्यक्रम के जरिए एक संदेश देने का काम कर रहे है की सभी व्यक्ति को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक एक पेड लगाना अति आवश्यक है।
 वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष से लगातार जल जीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है।
कार्यक्रम मे विधालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, शिक्षक अजय कुमार, दिलीप कुमार, मो इमाम ,सहित जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार, जिला सचिव मो राजा, राकेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रीतेश कुमार, बिकेश कुमार, मिडिया प्रभारी जय किशन चौधरी, सदर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रूपेश कुमार मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed