समस्तीपुर ::–
गोपाल प्रसाद ::–
06 जनवरी 2021, बुधवार
समस्तीपुर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मध्य निषेध एवं उत्पाद संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए:
1.चकलालशाही में चार-पांच ढाबा को सील करना है, जिसमें शराब की संलिप्तता अधिक मात्रा में पाई जाती है।
2.अवैध कार्यों में कितने वाहन लिप्त थे और अभी तक जप्त किए गए हैं इसका रिपोर्ट मांगा गया।
3.जिला परिवहन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अब बिहार के किसी भी जिले की गाड़ियों को अगर पुलिस पकड़ती है तो उसका सारा डाटा यथा नाम, पता, मालिक का पूरा ब्यौरा डीटीओ थाना को देंगे।
4. जितने भी आईओ ऑफिस से गाड़ी का डिटेल्स पूछा जाए वह डीटीओ साझा करेंगे।
5. अगर थाने के लिए सरकारी जमीन या लीज पर नहीं उपलब्ध होने पर भू अर्जन के माध्यम से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
समस्तीपुर समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर, वरीय अपर समाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे।

