बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::-
06 जनवरी 2021, बुधवार
बेगूसराय में बुधवार को स्वर्गीय फूलों देवी की पूर्ण तिथि शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महिला सेल के सचिव सुनीता देवी ने की जबकि संचालक शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर महिला सचिव सुनीता देवी ने कहा कि स्वर्गीय फूलों देवी मेरी सासू मा थी जिन्होंने मेरी शादी के बाद अपने पिता और माता के जैसे लाड प्यार दीया। जिस कारण मैं यहां तक पहुंची और मैं इनके आशीर्वाद से मेरे अंदर समाज सेवा की भावना जगी।
शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय फूलों देवी मेरी मां थी जिन्होंने साहस और विचारों को उनसे लेकर मैं आज आगे बढ़ा हूं यह सब मेरी मां की कृपा है और अपने मां के आशीर्वाद से आज मैं जयंती, पुण्यतिथि के माध्यम से देश और विश्व के महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि मनाता हूं।
इस अवसर पर नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन, अब्दुल हलीम, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ, अरविंद पासवान, फिल्म निर्देशक, ललिता देवी, सीलम देवी, आसमा कुमारी, अनाया कुमारी, रामबहादुर शर्मा, नवनीत कुमार, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना अधिवक्ता, अभिषेक पाठक, गुलशन कुमार, राजेंद्र महतो अधिवक्ता अनेकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

