Sat. Jul 19th, 2025

इंटरमीडिएट की छात्रा ने गले में फंदा लगा की आत्महत्या, मामला संदिग्ध

बलिया, बेगूसराय ::–

03 जनवरी 2021, रविवार

बलिया (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के ग्राम पंचायत बड़ी बलिया उतरी अंतर्गत शास्त्री नगर वार्ड संख्या 9 में शनिवार की रात्रि इंटरमीडिएट की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मामला उस समय अफरा तफरी का हो गया जब छात्रा ने खुद के गले में गमछा से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही इस घटना की बात गांव में चारों तरफ आग की तरह फैल गई। जहां घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अवधेश सरोज पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया है।

उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्रा हुसैना शास्त्री नगर निवासी शंभू साह की 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में पहचान की गई है। जो बलिया हाई स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वही मृतिका की मां अनिता देवी ने जानकारी देते हुए बताई की मेरी पुत्री ने मोबाइल दुकान से पुरानी मोबाइल की खरीद की थी। जिसे चार्ज करने के लिए पड़ोस के ही घर में लगाई थी। जहां से मोबाइल को पड़ोस के ही लड़के ने जबरन ले लिया और कहा कि यह मोबाइल मेरा है। इसी बात को लेकर गांव में पंचायत कराने की बात भी सामने आई। इसी से दुखी होकर बीते रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी मुझे तब मिली जब मैं सुबह उठकर अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। तो पास के ही पड़ोसी के द्वारा बताया गया कि आप अपने घर के पीछे जा कर देखिए आपकी पुत्री फांसी लगा ली है। तब मैं जाकर देखी तो मेरी बेटी घर के छज्जा के करी से गमछे से गला में फंदा लगाकर मृत अवस्था में पाई गई।

वहीं मृतका की मां अनीता देवी ने बताया कि मेरी मृत बेटी के पास से एक लिखा हुआ कागज मिला है। जिसमें लिखा हुआ है कि बीते रात्रि गांव के ही युवक ने घर में घुसकर मेरे साथ मुंह बंद कर जोर जबरदस्ती किया। जिस सदमे से मैं फांसी लगा रही हूं। मां मुझे माफ कर देना। जिस सदमे को लेकर मेरी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के मुताबिक मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। वही इस घटना को लेकर मृतक छात्रा के परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतका की मां अनीता देवी ने बताया कि मेरे पति शंभू शाह गांव में ही रहकर सेंटरिंग का काम करते हैं। जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण होता है। घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed