भगवानपुर, बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
03 जनवरी 2020, रविवार
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमोदरपुर के प्रांगन मे ग्रमीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति पटना का मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्यक आरिफ रहमानी ने की।
जिसमे संगठन के मजबूती के लिये विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रखंड कमिटी का भी गठन किया गया।
मौके पर ग्रामीण चिकित्यक सज्जाद आलम, संजय कुमार, राम उजागर महतो, प्रमोद कुमार, सुचीत कुमार, रफी आलम, निरंजन जी, नूर आलम एवं सैकड़ो ग्रामीण चिकित्यक मौजूद थे।