Sat. Jul 19th, 2025

नववर्ष का स्वागत :: जरूरतमंदों के बीच उत्साही युवाओं ने गर्म कपड़े बांटकर किया 

बेेेगूसराय ::–

@ युवाओं की यह टोली हर साल महसूस करती है जरूरतमंदों की पीड़ा

@ गर्म कपड़े पाकर वृद्ध महिला की आंखों में छलका संतोष का सैलाब, युवाओं को दिया दूधो नहाओ पुतो फलो का आशीर्वाद

विजय कुमार सिंह ::–

01 जनवरी 2021, शुक्रवार

बेगूसराय। नव वर्ष के प्रथम सूर्यादय के साथ ही प्रयास रहता है, समाज के उस वर्ग तक पहुंचा जाय जहाँ पिछड़ापन और अक्षमता का सूर्य आज भी बड़े गुरुर से चमक रहा है। उनके तन को वस्त्रों से ढंका जाय जो कम्पकम्पाती ठंड में उम्मीद की बाँट जोह रहे हैं। हर साल की भाँति इस साल भी सेवा जरूरतमंदों की टीम ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सबौरा व महना के ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन बस्तियों में जाकर बूढ़े-बुजुर्गों, बच्चे-बच्चियों के बीच गर्म कपड़े, कम्बल, टॉफी, बिस्किट का वितरण किया गया।


आयुष ईश्वर, राघव व मोनू गौतम ने बताया “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” की मंगलधारणा एवं “प्राणियों में सद्भावना हो-विश्व का कल्याण हो” की रीति से पूर्ण अन्तःमन गत वर्ष की त्रासदी से सशंकित होने के पश्चात भी अनगिनत आशाओं व ढेरों उम्मीदों की एक नई पोटली लिए यात्रा पर निकल पड़ा है।


वहीं इस कार्यक्रम की अगुआई करते हुए टीम का नेतृत्व अमित जायसवाल ने करते हुए बताया कि सभी लोगों के आपसी सहयोग के साथ साथ साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की टीम का यह साझा प्रयास है।
मौके पर सोनू शांडिल्य, प्रभात रंजन, कुन्दन गुप्ता, मनोज राय, अभिषेक रॉय, बैभव अग्रवाल, रवि, किशन, सौरभ, विकास, नवनीत गोलू , सुरेंद्र , मणिकांत, रौनक, कुन्दन गुप्ता, श्रवण मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed