बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
01 जनवरी 2021, शुक्रवार
बेगूसराय। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश के आलोक में जिले में 23 से 30 दिसंबर के दौरान आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2020-21 के 10 प्रतियोगियों को शुक्रवार के दिन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सम्मानित किया।
सम्मानित किए जाने वाले छात्र-छात्राओं में रजत कुमार, साकेत कुमार, नेहा नव्या, आयुष कुमार राय, राहुल कुमार, अपराजिता कुमारी, निरंजन कुमार, सौरभ कुमार, हिमांशु कुमार एवं अंकित कुमार शामिल हैं।
ज्ञात हो कि विद्यालयों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषाई ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में समिति द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे वर्ग 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतियोगियों से उनके शैक्षणिक रूचि एवं भावी कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुझाव देने के साथ-साथ उन्हें जीवन पथ पर निरंतर सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राज कमल कुमार सहित जिला शिक्षा कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।