Fri. Jul 18th, 2025

नव वर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

01 जनवरी 2021, शुक्रवार

बेगूसराय जिले में नव वर्ष के अवसर पर नौलखा मंदिर, काली मंदिर, करपुरी स्थान मन्दिर, गायत्री मंदिर, जयमंगला गढ़ सहित कई जगहों पर पूजा अर्चना के साथ पिकनिक मनाने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जयमंगला गढ़ में पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़

बेगूसराय शहर स्थित नौलखा मंदिर में पूजा पाठ करने के अलावा पिकनिक मनाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पिकनिक मनाने वालों की अच्छी-खासी तादाद परिसर के अलावे अगल-बगल वृक्षों के नीचे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रही।

नौलखा मंदिर बेगूसराय में पिकनिक मनाने वाले लोगों का हुजूम

बच्चे, बूढ़े, जवान, युवक-युवतियों का झुंड डिज्नीलैंड मेले में भी घूमते नजर आए। पिकनिक स्पॉट पर झूमते, गाते, डांस करते युवाओं की टोली नव वर्ष का आनंद ले रहे थे।

जयमंगला गढ़ में माता जयमंगला की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन

वहीं दूसरी ओर कावर झील स्थित जयमंगला गढ़ में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई। प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। भारी भीड़ के बीच पिकनिक मनाने वालों की भी हुजूम अत्यधिक देखा गया।

जयमंगला गढ़ में प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था

जगह-जगह युवाओं की टोली नव वर्ष के स्वागत के लिए नाच गा रहे थे। इस भीड़ में कोरोनावायरस का डर बिल्कुल ही खत्म दिखा। कही भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नहीं दिखा।

जयमंगला गढ़ में पूजा पाठ के लिए कतार बद्ध श्रद्धालु
डिजनीलैंड मेला का आनंद लेते लोगों का हुजूम नौलखा मंदिर में

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed