Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय डाक प्रमंडल में मिलना शुरू हुआ “गया जी का मशहूर तिलकुट”

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

31 दिसंबर 2020, गुरुवार

बेगूसराय प्रधान डाकघर के काउंटर पर गया जी के मशहूर तिलकुट की बिक्री का शुरुआत फीता काटकर डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
उद्घाटन के मौके पर ही लगभग तीस पैकेट तिलकुट की बिक्री हो गई। प्रधान डाकघर, बेगूसराय के काउंटर पर उपस्थित अन्य कार्य के लिए उपस्थित उपभोक्ताओं की भी रूचि तिलकुट खरीदने में स्पष्ट नजर आ रही थी।
आधा किलो के चीनीयुक्त तिलकुट की कीमत 180 रूपए प्रति पैकेट और शक्करयुक्त तिलकुट की कीमत 185 रूपए प्रति पैकेट निर्धारित है।
बेगूसराय के उपभोक्ता ह्वाट्सएप / मोबाइल नंबर : 7903442315 एवं 9006321352 पर कॉल करके या ह्वाट्सएप मैसेज भेज कर अपने घर पर भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज भुगतान किए ही मंगवा सकते हैं।

एक दो दिनों में खगड़िया मुख्य डाकघर के काउंटर पर भी “गया जी का मशहूर तिलकुट” उपलब्ध हो जाएगी। खगड़िया के उपभोक्ता ह्वाट्सएप /मोबाइल नंबर : 9431869258 एवं 8210742325 पर कॉल करके या ह्वाट्सएप मैसेज भेज कर अपने घर पर भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज भुगतान किए ही मंगवा सकते हैं।
आपको बता दें कि डाकघर को एक मॉल के रूप में परिवर्तित किए जाने के भारत सरकार की निर्णय के तहत, जनता को एक ही छत के नीचे डाक विभाग के परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सभी सुविधा के लिए डाक विभाग कॉमन सर्विस सेन्टर में जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन वीमा प्रीमियम, पेन कार्ड बनाने, वोटर कार्ड बनाने, आधार कार्ड बनाने की सुबिधा प्रदान कर ही रही है। साथ ही एलडी वल्व, गंगोत्री का गंगा जल, मास्क, सेनेटाइजर आदि सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है। इस प्रकार से सेवा के साथ-साथ सामान भी डाकघर के काउंटर पर पहले से ही मुहैया कराया जा रहा था।
अब “गया जी का मशहूर तिलकुट” की बिक्री के साथ ही डाकघर के काउंटर पर सेवा और सामान के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तु भी उपलब्ध होना शुरू हो गया है।
काउंटर उद्घाटन के मौके पर अरूण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल, आशुतोष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, खगड़िया पूर्वी अनुमंडल, रजनीश, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, दीपक साह, डाक निरीक्षक, खगड़िया पश्चिमी अनुमंडल, राम रंजन सिंह, कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय, शंकर राय, डाकपाल, प्रधान डाकघर, बेगूसराय, कुमार मृत्युंजय आनंद, सहायक डाकपाल, रामाश्रय कुमार, डाक सहायक, अनिल कुमार अमृतराज, सीपीसी प्रभारी, हर्ष कुमार चौधरी, डाक सहायक, नवीन कुमार, लेखापाल, प्रधान डाकघर एवं अनेक डाक अभिकर्त्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed