बेगूसराय :—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 17 फरवरी दिन रविवार को उलाव हवाई अड्डे पर कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए बेगूसराय के जनता को आमंत्रण देने के लिए भाजपा कार्यालय से एक साथ 16 आमंत्रण रथ को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने रथ को झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को बेगूसराय जिला में दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रधानमंत्री के आगमन की पूरी तैयारी पूर्ण की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो, इसके लिए पार्टी के द्वारा 16 से अधिक आमंत्रण रथ को जिले के विभिन्न हिस्सों में रवाना किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि 2 लाख से भी अधिक की भीड़ बेगूसराय जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुँचेगी।
प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने बिहार व बेगूसराय के लिए इतनी योजनाए व राशि दी है, इसके लिए पूरा बिहार की जनता उन्हें धन्यवाद अर्पित करने के लिए उलाव पहुँचेगा। मौके पर लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह, पूर्व विद्यायक श्री कृष्णा सिंह, सुरेंद्र मेहता, ललन कुँवर, वंदना सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ट के कुंदन सिंह, जिलाउपाध्यक्ष बलराम सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजीव वर्मा, राजेश अम्बस्ट, जिला मंत्री कुंदन भारती, रौनक कुमार, संदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, निरंजन कुमार, रूपेश मणि, सौरव सिप्पी, सुमित सन्नी, श्रीधर मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।