बेगूसराय ::-
विजय कुमार सिंह ::–
संगठन कार्यालय में झंडा प्रदान कर साथियों ने दी अश्रुपूर्ण आँखो से अंतिम विदाई, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
बेगूसराय में गुरूवार को सड़क हादसे में एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इस मार्मिक घटना की खबर सुनते ही छात्र-नौजवानों सहित लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सड़क हादसे के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उनका ईलाज कराया जा रहा था लेकिन ईलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। शुक्रवार की सुबह विश्वनाथ नगर स्थित आवास से उनके पार्थिव शरीर को भाकपा जिला कार्यालय कार्यानन्द भवन लाया गया। जहाँ पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भाकपा जिला सचिव अवधेश राय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाकपा नेता राजेन्द्र चौधरी, सीपीएम के पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, पूर्व मेयर संजय सिंह, प्राचार्य डाॅ अवधेश कुमार, शिक्षक नेता साकेत सुमन, माले नेता चन्द्रदेव वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, दलित नेता दासो पासवान, मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, उपमेयर राजीव रंजन, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, एआईएसएफ राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला सचिव किशोर कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, अमरेश कुमार, नौजवान नेता आमोद कुमार, रूपक कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह, जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, आइसा नेता वतन कुमार, अजय कुमार, अभिषेक आनंद,राजद नेता अशोक यादव,छात्र राजद के अमर यादव, अक्षय कुमार,भाकपा नेता अनिल अंजान, प्रहलाद सिंह, नूर आलम खान, एटक नेता आशुतोष कुमार मुन्ना, भोगेन्द्र कमल, रामागार सिंह, जन्मेजय, जोहैब सुलैमान, रौशन कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही पार्टी नेताओं एवं एआईएसएफ-एआईवाईएफ के नेताओं ने अपने अपने संगठन का झंडा प्रदान किया।
जिसके बाद पटेल चौक स्थित एआईएसएफ जिला कार्यालय में सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से अपने साथी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दिया। पटेल चौक से सैंकड़ो छात्र नौजवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान बीहट शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर सिमरिया घाट के लिए विदा किया गया। जहाँ हिन्दु रिति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।