रौट्रेक्ट क्लब ऑफ छपरा सीटी ने शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की
समाचार सम्पादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा-रोट्रेक्ट क्लब आफ छपरा सीटी और जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसिय शतरंज प्रतियोगिता भागवत विधापीठ में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के समापन में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह,सिविल सर्जन माधवेश्वर झा और लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ एस.के. पांडेय भी शामिल हुए जिन्होने इस मौके पर विजेताओं को क्लब द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया।साथ ही विजेताओं को हैबिट रेस्टोरेंट द्वारा गिफ्ट कूपन भी दिया गया।इस मौके पर रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तूत करते हुए रोट्रेक्ट क्लब के कार्यों पर प्रकाश डाला।
रोट्रेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान भी रोट्रेक्ट क्लब द्वारा सराहनिय कार्य किया गया ।उन्होने कहा कि खेल कुद के जरिए यूवाओं के प्रतिभा के विकास के लिए क्लब सदैव प्रयत्नशील है।रोट्रेक्ट प्रेसिंडेंट इरफान आलम ने कहा कि शतरंज यूवाओं के मानसिक विकास में काफी लाभदायक खेल है।उन्होने कहा कि इसके जरिए कोरोना के दौरान उत्पन्न डिप्रेशन को भी कम किया जा सकता है।मंच संचालन मनोज वर्मा संकल्प ने किया।उपस्थित लोगों में रोटेरियन मृदूल शरण ,रोटेरियन हिमांशू किशोर ,रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट इरफान आलम,रोट्रेक्टर आजाद खान,रोट्रेक्टर मसाउद्दीन आलम,रोट्रेक्टर शशिभूषण,रोट्रेक्टर राजा बाबू भी मौजूद रहे। बालिका वर्ग में सान्या को प्रथम,तान्या को दूसरा,श्वेता जायसवाल को तीसरा,भूमी गिरि को चौथा,शिवानी राज को पांचवा स्थान मिला।वहीं बालक वर्ग में मुन्ना खान को पहला,आश्विन गिरि को दूसरा,अमनदिप चौहान को तिसरा,आयुष को चौथा और विभाष भूषण को पांचवा स्थान मिला।इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार रहे और निर्णायक के रूप में शुभम कुमार अमरेंद्र कुमार साथ में जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा