Sat. Jul 19th, 2025

बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जोनल T20 क्रिकेट के दूसरे दिन टीम ग्रीन 47 रन से एवं टीम ब्लू 63 रन से विजयी

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

@ सीद्धान्त विजय,आशीष कुमार एवं कुमार रजनीश ने बनाए अर्धशतक

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जोनल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। जिसमें बिहार ग्रीन की टीम ने ईस्ट जोन को एवं बिहार ब्लू की टीम ने नार्थ जोन की टीम को पराजित किया।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ग्रीन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया टीम के लिए सर्वाधिक सीद्धान्त विजय ने 89 रन जबकि आशीष कुमार ने 59 रनों के योगदान किया।
ईस्ट जोन की और से अश्वनी कुमार ने 3 विकेट खालिद आलम ने 1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए ईस्ट जोन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। टीम की और से भास्कर दुबे ने सर्वाधिक 45 रन जबकि मो. जिया ने 32 रन एवं मयंक पवनानी ने 28 रन बनाए।
टीम ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव कुमार ने 3 विकेट कुंदन गुप्ता ने 2 विकेट प्राप्त किये।
टीम ग्रीन के खिलाड़ी सीद्धान्त विजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के दिन का दूसरा मैच टीम ब्लू एवं नार्थ जोन के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम की ओर से कुमार रजनीश ने सर्वाधिक 64 रन जबकि एहसान रवि ने 36 रन,हिर्दयानन्द सिंह ने 31 रन एवं कुमार आदित्य ने 29 रन बनाए।
नार्थ जोन के गेंदबाज रंजन कुमार ने 3 विकेट जबकि राहुल चौधरी एवं आशीष कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए नार्थ जोन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना सकी।
टीम की ओर सेंकी ने 32 रन जबकि मुकेश ने 19 रन बनाए।
टीम ब्लू की ओर से सौरभ सिंह ने 2 विकेट जबकि हृदयानंद सिंह तथा रेहान खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
टीम ब्लू के खिलाड़ी कुमार रजनीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के एम्पायर दीपक कुमार मो. सहीद अख्तर एवं चंदन कुमार थे स्कोरिंग अभय शंकर आर्य एवं सौरव कुमार ने किया।
इस अवसर पर बिहार किकेट संघ के ऑब्जर्वर राशिद खान मौजूद थे।
इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ न निवर्तमान सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, उप महापौर राजीव रंजन, BTMU के अतिरिक्त महासिचव संजीव कुमार, BTMU के सचिव ललन लालित्य,भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, पुलिस लाइन के सार्जेंट संजय कुमार ने अपनी मौजूदगी से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर उप महापौर राजीव रंजन ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ जिले में क्रिकेट की गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित कर रही है नगर प्रशासन का हरसंभव सहयोग संघ को मिलता रहेगा।।
BTMU के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता को बढ़ाने का सबसे शसक्त माध्यम है।
आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल के पौधे से जिला संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सचिव हरिशंकर राय, कोषाध्यक्ष मो. आजाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार, भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक शंकर वर्मा ने किया।
इस अवसर पर कन्हैया भारद्वाज, मो.अरमान, अजित कुमार, मो.अबूबकर, जीतू कुमार मौजूद थे।

मंगलवार का मैच:-
1:-टीम ग्रीन & नार्थ जोन 8:30am
2:- टीम ब्लू & ईस्ट जोन 12:30 pm

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed