Thu. Dec 25th, 2025

बरौनी सुधा डेयरी प्रबंधन के खिलाफ सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने डेयरी के सामने किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन 

बरौनी (बेगूसराय) ::–

विजय कुमार सिंह ::–
13 दिसम्बर 2020, रविवार
01 महीने से सुधा प्रोडक्ट की खराबी के मुद्दे को लेकर, दूध किसानों को उचित मूल्य भुगतान के साथ डेयरी के अंदर काम कर रहे मजदूरों के शोषण की लड़ाई लड़ रही सामाजिक संगठन सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने रविवार को डेयरी के समक्ष उक्त मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन सम्मानजनक तरीके से किया।
सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुधा डेयरी आम उपभोक्ताओं के साथ अपने दूध किसानों और डेयरी में काम कर रहे मजदूरों के साथ बिश्वासघात कर रही है। डेयरी किसानों से 25-27 रुपये दूध लेकर उसका 20% क्रीम निकालकर मार्केट में 43 रुपये लीटर दूध बेचती है। साथ ही सुधा डेयरी अपने खाद्य सामग्री को लेकर भी लापरवाह है और सप्लायर-डेयरी प्रबंधन की मिली भगत से आम उपभोक्ताओं के लिए एक्सपायर्ड व कीड़ा लगा हुआ दही, पनीर, मिठाई, घी बगैरह बेचती है। जिससे बच्चे, बुजुर्ग में फ़ूड पोइज़निंग का ख़तरा हो सकता है। शैलेन्द्र सिंह ने बताया की इस मामले को लेकर वो डीएम (बेगूसराय), बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत सुधा डेयरी को भी शिकायत पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा और पीएमओ तक को ट्वीट करके उपर्युक्त मामले की जानकारी दी। लेकिन सुधा डेयरी की मजबूत पकड़ की वजह शासन-प्रसाशन भी मौन धारण किए हुए है और ना ही अब तक डेयरी प्रबंधन के कार्यकलापों पर कोई जाँच बैठायी गयी है। यहाँ तक की डेयरी के द्वारा हमारी संस्था को डोनेशन के नाम पर पैसों का प्रलोभन भी दिया गया और धमकी भी दिया गया, लेकिन हमलोग झुके नहीं। इस बात की कॉल रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौड़ पर सुरक्षित रखा हुआ है। शैलेन्द्र सिंह के अनुसार हर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो अंत में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने सड़क पर बैठकर बिरोध जताने का फैसला लिया जिसकी जानकारी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिलाधिकारी, एसडीओ (तेघरा) के साथ फुलवरिया थाना समेत डेयरी प्रबंधन को भी पूर्व में दे दिया गया है। आपको बता दें की 6 महीने पहले सूर्यकला-रामजी  फाउंडेशन का नामोनिशान तक नहीं था लेकिन लॉकडाउन की अवधि में ही बिहार सरकार के निबंधन बिभाग में रजिस्टर्ड हुए इस संगठन ने बहुत ही कम समय में ऐसे-ऐसे सामाजिक कार्य किए की आज बेगूसराय के साथ-साथ अन्य जिलों में भी इसके सदस्य हैं और हर लोगों की जुबान पर इस संस्था का नाम है।
सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने डेयरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में समाजहित में 5 मांगों को रखा है। लेकिन डेयरी को 5 दिन पूर्व पत्र के माध्यम से जानकारी होने के बावजूद डेयरी प्रबंधन अपने कार्यालय को छोड़कर निकल गई और सूर्य कला रामजी फाउंडेशन के शिष्टमंडल से मिलने को भी कोई तैयार नहीं हुए। जिससे लोगो में रोष व्याप्त हो गया।
डेयरी फ़ूड प्रोडक्ट में क्वालिटी कण्ट्रोल करें,
डेयरी किसानों के दूध रेट पर पुनर्बिचार करें, डेयरी भ्रष्ट सप्लायर को हटाकर नए सप्लायर रखे, डेयरी अपने अंदर बर्षों से काम कर रहे मजदूरों का शोषण बंद करे और उसकी माँग पर गौड़ करे, डेयरी अपने लाइसेंस धारी दुकानदारों को सख्त हिदायत दे और सुनिश्चित करे की कोई भी दुकानदार एक्सपायर खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उनका लाइसेंस रद्द हो।
सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के इस बिरोध प्रदर्शन को राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के जिला प्रभारी नितेश कुमार के साथ-साथ कई सारे सामाजिक संगठनों और जिले के गणमान्य लोगों ने भी अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में मुख्य रूप से बेगूसराय जिला सुचना अधिकार कार्यकर्ता संघ,”आपका आँचल” नामक महिला संगठन समेत भारतीय सब्लोक पार्टी के जिलाध्यक्ष सिंटू सिंह, भाजपा नेता मनीष सिंह, नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, समाजसेवी शशिशेखर रॉय आदि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed