बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
08 दिसम्बर 2020, मंगलवार
@ रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड रहा खाली
बेगूसराय में केंद्र सरकार के द्वारा लागू कृषि कानून के विरोध में किसानों के द्वारा भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को जिले से लेकर प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य किसान सभा, भाकपा, माकपा, राजद, कांग्रेस, जाप, एआईएसएफ, माले, आप सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने NH- 28, NH- 31, SH- 55 सहित प्रखंड के लगभग सभी सड़कों को जाम कर भारत बंद को सफल बनाया।
इस दौरान जिला कार्यालयों, प्रखंड कार्यालय, बैंक सहित अन्य कार्यालयों में कामकाज पर असर पड़ा। बाजार में भीड़ नजर नहीं आई। सड़के सुनी और वीरान थी।
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सरकार से नाराज लोग कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग कर रहे थे। विपक्ष के द्वारा किसान बिल के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर शहर से लेकर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला।
महागठबंधन के नेता सुबह से ही आक्रोश मार्च निकालकर सड़क पर उतर गए।