Sat. Jul 19th, 2025

जमीन के खरीदारी के लिए दिए ढाई लाख रुपये मांगने पर मारपीट कर महिला को किया घायल

जमीन के खरीदारी के लिए दिए ढाई लाख रुपये मांगने पर मारपीट कर महिला को किया घायल

मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के तिलेश्वरी देवी 75वर्ष पति स्व०सकलदेव राय ने अपने पट्टीदार मदन राय45वर्ष पिता कपिल देव राय पत्नी उर्मिला देवी को दो लाख पचास हजार रुपया जमीन खरीदने के लिए दिया था मगर मदन राय और उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने गांव मे ही दूसरे व्यक्ति से जमीन बेच दिया है जब जमीन बेचने के बाद तिलेश्वरी देवी और उनके पुत्र रामबाबू राय अपना रुपया वापस करने को बोला तो बोला कि कल बतायेंगे इसपर रामबाबू राय ने कहा कि कल मां को बता दिजिएगा आज सुबह जब रुपया के बारे में पुछने गई मेरी माँ तिलेश्वरी देवी तो मदन राय और उनकी पत्नी उर्मिला देवी मेरी माँ को मारपीट कर घायल कर दिया जिसे मशरक पीएचसी मे प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया है ।

Related Post

You Missed