Sat. Jul 19th, 2025

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच  प्रतियोगिता का आयोजन 

बेगूसराय ::–

बेगूसराय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों हेतु विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर विविध कार्यक्रम एवं समारोह प्रखंड स्तर पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस समारोह का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं से समाज और विद्यालय तथा बच्चों के आयु समूह के उन बच्चों को अवगत कराने के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में उनकी रुचि और स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास करना है। ताकि समावेशन को संबल मिले और समाज में जागरूकता पैदा हो।
 शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों के शिक्षा प्रदान करने के अतिरिक्त नियमित विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहन के रूप में अस्थि दिव्यांग बच्चों को ट्राईसकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर, कृत्रिम अंग, दृष्टिबाधित बच्चों स्टिक, ब्रेललिपि कीट, श्रवणबाधित बच्चों को श्रवण यंत्र दिया जाता है। इसके साथ नियमित विद्यालय आने वाले दिव्यांग बच्चों को यात्रा भत्ता, छात्रवृत्ति आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है।
 इस अवसर पर चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें कामिनी कुमारी खोदाबंदपुर, सरोज कुमार बीरपुर, अंशु कुमारी बलिया, सेक रेस दौड़ में अंकित कुमार तेघड़ा, विकास कुमार डंडारी, करण कुमार भगवानपुर, गायन में अंकुश कुमार वीरपुर, मुस्कान कुमारी तेघड़ा, राजकुमार नावकोठी का प्रदर्शन अच्छा रहा।
  इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एसएसए राजकुमार शर्मा, डीपीओ तनवीर आलम, संभाग प्रभारी मोहम्मद अहमद, रवि भूषण साहनी, नीलू कुमारी, रावत रामदेव महतो, सुनील कुमार, लक्ष्मण पासवान, मृत्युंजय कुमार, शिवनाथ कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed