बेगूसराय ::–
बेगूसराय में किसान विरोधी कृषि बिल के विरोध में आज राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महागठबंधन की ओर से बेगूसराय जिला मुख्यालय पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
इस प्रतिरोध मार्च में राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी कृषि बिल को लेकर आज पूरे देश में किसान आंदोलित है। देश के किसानों के समर्थन में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुधवार को देश के किसानों के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है।
इस प्रतिरोध मार्च में जिला राजद अध्यक्ष मोहित यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सीपीआई के अनिल कुमार अंजाम, सीपीएम के सुरेश यादव, माले के दिवाकर कुमार, वरिष्ठ राजद नेता अशोक कुमार मुन्ना, निशांत कुमार, सुधीर सिंह, करण पटेल, छात्र राजद के रामकृष्ण पटेल, राजीव कुमार गुड्डू, शिवजी महतो सहित महागठबंधन के सैकड़ों लोग शामिल थे।