बेगूसराय ::–
@ बेगूसराय के खिलाड़ी अपने ही मैदान में दिखाएंगे जलवा। जिले में हो सकता है किकेट का बड़ा आयोजन।
विजय कुमार सिंह ::–
30 नवम्बर 2020, सोमवार
बिहार क्रिकेट संघ में टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक विनय झा ने बेगूसराय के एकदिवसीय दौरे पर यहां स्थित कई क्रिकेट मैदान का जायजा लेते हुए बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित आगामी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एवं बिहार क्रिकेट टीम के गठन हेतु आयोजित चयन शिविर के संभावनाओं की तलाश की।
इस एकदिवसीय दौरे में विनय झा ने बलिया प्रखंड स्थित क्रिकेट मैदान, सदानंदपुर उच्च विद्यालय मैदान, पुलिस लाइन मैदान, रिफाईनरी टाउनशिप स्टेडियम, सावित्री उच्च विद्यालय स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम, उर्वरक नगर स्थित मैदान, आर के सी उच्च विद्यालय मैदान एवं तेघड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान तथा इन सभी मैदानों में निर्मित टर्फ विकेट का जायजा लिया।
जिले के इन मैदानों में क्रिकेट मैच हेतु निर्मित विकेट की मिट्टी के कुछ सैंपल विनय झा अपने साथ लेते गए जिसकी जांच बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर के द्वारा लैब में कराया जाएगा कि यह मिट्टी क्रिकेट के विकेट निर्माण के लिए उपयुक्त है या नहीं।
विदित हो कि लंबे कोरोना काल के बीच बीसीसीआई के द्वारा आगामी दिसंबर माह में मुस्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा क्रिकेर की गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें बिहार की टीम भी भाग लेगी। टीम चयन हेतु बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन/चयन शिविर का आयोजन किया जाना है ।
बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक विनय झा ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के सचिव माननीय श्री संजय कुमार “मंटू” एवं टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह के आदेश पर बेगूसराय जिला के विभिन्न मैदानों का आज दौड़ा मैंने किया है ताकि आगे आने वाले T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां आयोजन सफलतापूर्वक कराया जा सके इस निरीक्षण एवं जांच की रिपोर्ट मैं बिहार क्रिकेट संघ के माननीय सचिव एवं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह को दूंगा ताकि आगे कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तय की जा सके। बेगूसराय के साथ ही कई अन्य जिलों में भी क्रिकेट की संभावनाओं की तलाश हेतु टीम का दौरा हुआ है, बिहार क्रिकेट संघ का प्रयास है कि राजधानी के साथ-साथ अब राज्य के सुदूर अन्य जिलों में भी क्रिकेट की गतिविधि हो सके ताकि वहां खेल के माहौल के साथ-साथ नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश की जा सके। बीसीए का प्रयास है कि आगामी माह के दूसरे सप्ताह से क्रिकेट का आयोजन प्रारंभ किया जा सके।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ हमेशा बिहार क्रिकेट संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आयोजन को कराने के लिए तैयार है जिले में संसाधन की कोई कमी खिलाड़ियों को नहीं होने दी जाएगी इससे पूर्व भी हम लोगों ने T20 क्रिकेट मैच, हेमंत ट्रॉफी एवं महिला क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक कराया है आगे जो भी जिम्मेदारी बीसीए के द्वारा दी जाएगी उसे हम सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे इसके लिए जिला संघ के तमाम पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मुस्तैद है।
इस अवसर पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य राकेश सिंह एवं ललन लालित्य ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ का यह प्रयास कि क्रिकेटर का विकेंद्रीकरण हो एक बेहतर प्रयास है इससे राज्य के कई जगहों पर क्रिकेट सेंटर का डेवलपमेंट हो सकेगा जहां खिलाड़ी प्रशिक्षण के साथ-साथ मैच खेल सकेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय के लगभग सभी मैदानों में स्थानीय स्तर से टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है लेकिन उसे और बेहतर बनाने के लिए, मैदान को समतल एवं क्रिकेट के अनुकूल बनाने हेतु बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा पहल करते हुए निरीक्षण का कार्य कराया गया है ताकि जिले में भी क्रिकेट के कई मैदान सेंटर के रूप में डिवेलप हो सके इस कार्य हेतु बिहार क्रिकेट संघ के सचिव माननीय सचिव श्री संजय कुमार “मंटू” , निवर्तमान सचिव श्री रविशंकर प्रसाद सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह एवं संयोजक श्री विनय झा जी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मोमेंटो एवं चादर देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न मैदानों एवं पिचों के निरीक्षण में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आजाद, निवर्तमान जिला सचिव रणधीर कुमार, आयोजन समिति के सदस्य राकेश सिंह, लल्लन लालित्य, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,बलिया क्रिकेट क्लब के राजीव रंजन, मोहम्मद अरमान, कन्हैया कुमार, चंद्रिका महारानी क्रिकेट क्लब सदानंदपुर के अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के कोच दीपक कुमार, कन्हैया भारद्वाज, मोहम्मद अबूबकर, भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी रवि कुमार, स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के संजीव कुमार, रत्नेश कुमार, राजेश जूनियर, विक्रम कुमार, दीपक कुमार ज्योति स्पोर्टिंग क्लब पपरौर के कुंदन शहगल,राजकुमार मौजूद थे।