बछवाड़ा (बेगूसराय)
प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस गाईड लाइन जारी किए जाने के बावजूद भी गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह में इकट्ठी हो गई। जबकि एक दिन पहले रविवार को हजारों श्रद्धालुओं को झमटिया गंगा घाट जाने से रोका गया, उन्हें रास्ते से ही लौटाया गया। लेकिन तब भी सोमवार की सुबह यह घटना घट गई।
घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की झमटिया गंगा घाट की है। जहां स्नान करने के दौरान दो भाइयों की मौत हो गई है। मृतक दोनों भाई की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के निवासी रमेश कुमार साह का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार और 16 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है।
खबरों के अनुसार सुबह गंगा स्नान के दौरान सौरव कुमार डूबने लगा, जिसे बचाने बड़ा भाई गौरव गया और दोनों गंगा नदी में डूब गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। दो सहोदर भाईयों के डूबने से पूरा इलाका गमगीन हो गया।
स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों भाइयों का शव को बरामद कर लिया है। इस घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को मिली, तब मौके पर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।