Thu. Dec 25th, 2025

लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका

बेगूसराय ::–

साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोग अपने खेतों में काम करने जा रहे थे। जब हमने रेलवे ट्रैक के बीचो बीच शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच करने मे जुट गई।

जाँच के क्रम में मृतक के जेब से मोबाइल फोन बरामद किया, जो कि स्विच ऑफ था। बाद में स्विच ऑन करने पर मोबाइल पर फोन आना शुरू हो गया, जिसके बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला के आवास बोर्ड निवासी राजेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई, रोशन दिल्ली में रहता था। वह अपने भाई बहन के साथ अपना मुंडन करवाने के लिए दिल्ली से हाल ही में गांव आया था। मुंडन 27 नवंबर शुक्रवार को हुआ।

मुंडन करके घर आने के क्रम में युवक मुंगेर घाट से लापता हो गया, उनके परिजन ने उन्हें बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। फ़ोन करने पर उसका मोबाइल बार बार स्विच ऑफ बताता रहा। वही सुबह जब पुलिस के हाथ फोन लगी तो उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी मिल पाई। जिसके बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की।

मृतक के पिता राजेश महतो ने बताया कि किसी ने मेरे बेटे की हत्या करके रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। मृतक रौशन को 6 भाई बहन था। जिसमें मृतक सबसे बड़ा था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed