बेगूसराय ::–
@ लूट के सोना, चांदी, बाइक के साथ पिस्तौल, कारतूस बरामद
विजय कुमार सिंह ::–
27 नवंबर 2020 शुक्रवार
बेगूसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुख्यात छोटू कुमार के साथ 05 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। सोना चांदी दुकान लूट मामले में 05 बदमाशों को हथियार और लूटे गए जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार तेघड़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश छोटू कुमार अपने साथियों के साथ पिढ़ौली चौक पर छिपा हुआ किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर छोटू कुमार और राजा कुमार को पकड़ने में सफल हुई। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, लूटी गई बाइक बरामद किया गया।
गिरफ्तार छोटू से पूछताछ के क्रम में समस्तीपुर जिले में एक सोने चांदी दुकान में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, इसके साथ ही बीहट बाजार में सोने चांदी दुकान में भी लूटपाट में शामिल होने की बात स्वीकारी। जिसके बाद पुलिस ने छोटू के बताये ठीकानो पर छापेमारी की जहां से चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से समस्तीपुर जिले में दुकान से लूटी गई 10 ग्राम सोना और 900 ग्राम चांदी बरामद किया है।
छोटू कुमार की तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी उसकी गिरफ्तारी के बाद कई लूट का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से से पूछताछ कर रही है।

