Thu. Dec 25th, 2025

ABVP ने छात्र हित में लगाया “मे आई हेल्प यू” काउंटर

 

बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

27 नवंबर 2020, शुक्रवार

आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा “मे आई हेल्प यू” काउंटर लगाकर आरसीएस कॉलेज मंझौल में छात्र छात्राओं को मदद पहुंचाने का काम किया।
छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार व महासचिव नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को सही जानकारी एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से जुड़े हुए मुद्दे को बताते हुए हेल्प किया गया। इस मौके पर बेगूसराय एबीवीपी जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एवं सभी कार्यकर्ता साल के 365 दिन शैक्षणिक व्यवस्था से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर संघर्षरत रहती है। जिसका आज परिणाम है पूरे भारत ही नहीं विश्व स्तर का छात्र संगठन अनुशासन के दायरे में रहने वाला छात्र संगठन कहलाता है।

विद्यार्थी परिषद आज कोरोना महामारी के बीच में कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राओं को तरह तरह की समस्याओं का निवारण कॉलेज कैंपस में बैठकर कर रहा है। इससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में एबीवीपी की पहल को देखकर खुशी देखी जा रही है।

आरसीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आज जो कॉलेज कैंपस में विश्व स्तर के छात्र संगठन छात्र-छात्राओं की मदद कर रहे हैं काफी सराहनीय कदम है। इससे छात्र-छात्राओं को एबीवीपी जैसे छात्र संगठनों पर आने वाले समय में काफी विश्वास बढ़ेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता संगम प्रियदर्शी, नावकोठी प्रखंड संयोजक सुमन झा, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारतीय, छात्र नेता रोशन कुमार, मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह, लोकेश कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य धीरज कुमार, नीतीश कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, जुबेर कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed