Fri. Apr 25th, 2025

सड़क पर उतर बेटियों ने संभाली ट्रैफिक :: मौका था सड़क सुरक्षा सप्ताह की

बेगूसराय —-
* जब सड़क पर आई बेटियाँ,  उनके काम को देख कर आमलोग कहने लगे , वाह बेटी।
मौक़ा था सड़क सुरक्षा सप्ताह की. लड़कियां आमलोग को महिला कॉलेज, कालीस्थान, नगर निगम चौक पर मोटर साईकिल चालक को बोल रही थी, अंकल जी हेलमेट पहनिए, अंकल जी सीट बेल्ट लगाइये।
 महिला कॉलेज की एन सी सी एवं एन एस एस की छात्रा, समाजसेवी सह संयोयक कॉम्युनिटी ट्रॉफिक पुलिस दिलीप कुमार सिन्हा के संयोयंन में तथा श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्या सपना चौधरी के नेतृत्व में सेवा दे रही थी ।
सभी ई रिक्शा को पंक्ति में चलाने, दो पहिया चालक को हेलमेट पहनाने एवं चार पहिया वाहन पर चढ़ने बाले को सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित किया. इसमें प्रमुख भूमिका दिलीप कुमार सिन्हा , डॉ सपना चौधरी, एन सी सी पदाधिकारी डॉ रूमा सिन्हा, माया कौशल्या के रौशन कुमार, प्रो.प्रीति कुमारी, प्रो.ममता कुमारी, प्रो कुमोद कुमारी, प्रो माधवी, प्रो चन्दन सिन्हा, आकांक्षा आनंद, मीनाक्षी कुमारी, निक्की कुमारी, रेजा कुमारी, कोमल कुमारी, सरिता कुमारी, आद्या कुमारी, सुमति कुमारी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed