बलिया, बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
25 नवंबर 2020 बुधवार
आज बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा बलिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने के उपरांत लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने निबंधन कार्यालय का भ्रमण कर वहां के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इसके क्रियान्वयन में गति लाने का निर्देश दिया।
अंचल कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन, ऑनलाइन एलपीसी आवेदन एवं ऑनलाइन परिमार्जन आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लंबित आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बलिया उत्तम कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, अंचलाधिकारी अमृतराज बंधु सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


