Thu. Dec 25th, 2025

पूर्व मंत्री एवं बेगूसराय जिला प्रभारी विजय सिन्हा के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर NDA कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
25 नवंबर 2020, बुधवार

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान लखीसराय विधायक विजय सिन्हा को विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद ने कहा कि विजय सिन्हा जैसे शांत एवं धैर्यवान व्यक्ति का विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होना सदन की कार्यवाही को कुशलतापूर्वक संपादित होने में एक बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा।
 बेगूसराय से नवनिर्वाचित विधायक कुंदन कुमार ने बधाई  एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी विधायकों का यह विश्वास है कि सदन की मान मर्यादाओं एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा में इनका कार्यकाल सवर्णिम होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि बेगूसराय के प्रभारी मंत्री के रूप में जिस प्रकार से उनका कार्यकाल रहा है तथा हमने उनके नेतृत्व कौशल को बड़े नजदीक से देखा है। जिससे हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदन में अवसर प्रदान कर उनकी नेतृत्व क्षमता को मजबूती प्रदान करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि लगातार लखीसराय से आपका जीत कर आना एवं बिहार सरकार में श्रम संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय को संभालना एवं वर्तमान में अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होना आपके राजनीतिक कुशलता की पहचान है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, बलराम प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, मिरतुंजय कुमार वीरेश, रामकल्याण सिंह, अमरेश कुमार, राकेश पांडेय, सुमित सन्नी एवं अनेकों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed