बेगूसराय ::–
@ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पानी का बोतल, सैनिटाइजर, पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकते अपने साथ
विजय कुमार सिंह ::–
25 नवंबर 2020 बुधवार
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद पटना द्वारा 26 नवंबर गुरुवार को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा एवं 27 नवंबर शुक्रवार को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के छह केंद्रों पर सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के लिए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए सभी अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का शत प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सभी संबंधित पदाधिकारी द्वारा जारी sop के अनुरूप कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, अभ्यर्थियों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु गोल घेरे का निर्माण करने के साथ-साथ उनके सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही संबंधित केंद्र अधीक्षक के सहयोग से करेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह के कदाचार को रोकने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षा केंद्र पर आवश्यक जैमर लगाए जाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक आईडीफिकेशन की जाएगी। जिसमें अभ्यथियों के अंगूठे के निशान, ओएमआर शीट के बारकोड तथा फोटो कैप्चर की व्यवस्था की गई है। बायोमैट्रिक आईडेंटिफिकेशन के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी का थंब इंप्रेशन लेने के पहले डिवाइस सेट को सेनेटाइज किया जाएगा।
उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सजग रहकर परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को केवल उनके प्रवेश पत्र एवं दसवीं के परीक्षा का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, काला, नीला बॉल पॉइंट पेन, 500 मिली क्षमता वाले पानी का बोतल एवं 50मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर का बोतल ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं ताकि थर्मल स्कैनिंग के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध मामले के दौरान अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जा सकता है। साथ ही उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है।


