Thu. Dec 25th, 2025

तीन नाबालिग बच्चों के साथ मां, रोटी के लिए मोहताज, नागरिक कल्याण संस्थान आया सामने

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

24 नवम्बर 2020, मंगलवार

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर गांव वार्ड नंबर 5 में विधवा रिंकू देवी अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ रोटी के लिए मोहताज है।

2015 में गंभीर बीमारी से ग्रसित रिंकू देवी के पति डब्लू कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद रिंकू देवी भी गंभीर बीमारी के चपेट में आ गई। बेसहारा 35 वर्षीय रिंकू देवी आज 11 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के साथ रोटी के लिए मोहताज है।

सरकार की किसी योजनाओं का लाभ अभी तक समुचित रूप से नहीं मिल पाया है। फुस के घर में अपने बच्चों के साथ जीवन बिता रही है। वर्ष 2008 में तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी ओम प्रकाश जी के पास आवेदन को प्रेषित किया गया था। लेकिन आज तक इन्हें किसी तरह का योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय में भी पीड़ीता ने आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक यह इंसाफ के लिए भटक रही है।

आज नागरिक कल्याण संस्थान, टीम के सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में पीड़िता के घर अमरपुर में मिलने गई। जहां बच्चों को बाल संरक्षण इकाई से परवरिश योजना के तहत तीनों नाबालिक बच्चों को 01 हजार प्रत्येक महीना, 18 वर्ष की उम्र तक दिलवाने के लिए आवेदन पत्र भरवाया। साथ ही बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए भी संस्थान ने विचार किया। बच्चों को आर्थिक मदद सामाजिक तौर पर भी किया जाएगा। जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से निवेदन कर पुनं प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलवाने का कोशिश किया जाएगा।

संस्थान की टीम में छात्र संघ महासचिव बादल कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सभी ने कहा कि ऐसे बच्चों का संरक्षण और सुरक्षा करना हम सभी का सामाजिक दायित्व बनता है। बच्चों के अच्छी शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए समुचित सरकार की योजनाओं से जोड़ना संस्थान संकल्पित है। ऐसे जिले के कोई भी बच्चा जिनके माता-पिता नहीं है या बीमारी से ग्रसित हैं। उसके घर जाकर लाभ पहुंच जाना और समाज की मुख्यधारा में लाना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed