ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
पूर्व गणतंत्र परेड के लिए जेपीयू के स्वयंसेवक हुए रवाना, अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
छपरा सदर/सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलसचिव श्रीकृष्ण, सीसीडीसी एवं समन्वयक एनएसएस प्रो हरीश चंद, डीएसडब्ल्यू प्रो यूएस ओझा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर पूर्व गणतंत्र परेड के लिए किया विदा किया।
कुलपति प्रो फारुक अली के आदेशानुसार प्रीआरडी परेड में भाग लेने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सभी पांच स्वंयसेवकों को फ्लैग ऑफ किया गया।
विदित हो कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय से सर्वाधिक पांच स्वयंसेवकों का चयन बिहार प्रांत से किया गया है। बिहार के सभी विश्वविद्यालय को मिलाकर कुल 15 स्वयसेवकों को ही जाना तय है। टीम लीडर भी जय प्रकाश विश्वविद्यालय से डॉ. कुमार पंकज, कार्यक्रम पदाधिकारी एमएम महाविद्यालय गोपाल गंज से हैं। इस तरह से जय प्रकाश विश्वविद्यालय से सर्वाधिक संख्या है। 25 नवंबर से 10 दिवसीय कैंप बीआरए विश्वविद्यालय, आगरा में प्रारंभ होगा। इसमें स्वयंसेवकों की सभी प्रतिभाओं जैसे परेड, गायन, वादन, एक्सटेंपोर स्पीच आदि की परख करके गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए चुनाव किया जाएगा। कुलसचिव ने अपने संबोधन में सबको अनुशासित रहकर पूरी निष्ठा से अपने-अपने कार्य करने को कहा है। उन्होंने स्वयंसेवकों से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
डीएसडब्ल्यू प्रो यूएस ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि वहां एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। प्रो हरिश्चंद- कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि स्वयंसेवकों के द्वारा यदि वहां अगरा में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता होती है, तो लौटने पर उस स्वयंसेवक/स्वयंसेविका एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पर यथोचित कर्यवाई की जायेगी। यदि सभी अच्छा करते हैं तो लौटने पर उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलपति प्रो फारुक अली, पीआरओ प्रो हरीश चंद के माध्यम से पूरी टीम एवं टीम लीडर को जीतकर वापस आने की शुभकामनाएं दी है।
विदित है कि एचआर महाविद्यालय से अजीत कुमार एवं राजेंद्र महाविद्यालय से मृणाल बंधु मिश्रा का चयन किया गया है। छात्राओं में प्रथम रहीं एचआर महाविद्यालय अमनौर से ज्योति किसी कारण से नहीं जा रही हैं। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से पीएन महाविद्यालय से सोनाली का चयन किया गया। प्रतीक्षा-रानी जेपीएम महाविद्यालय और जेडए इस्लामिया महाविद्यालय से चयन किया गया है।

