बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
22 नवम्बर 2020, रविवार
बेगूसराय जिले के गढ़हरा ओपी क्षेत्र के गढ़हरा रेलवे हाई स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गए बारो गांव वार्ड नं0 07 निवासी स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार को दिनदहाड़े बिना न0 की कार सवार नकाबपोश अपराधियों ने किडनैप कर लिया है। परिजनों ने बताया कि उनसे फ़ोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।
इस घटना के बाद बारो बाजार के व्यवसाइयों में भारी आक्रोश है। व्यवसायी बाजार बंद कर एक जुट हो गए हैं और साथ ही प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि आये दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है।



