ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी ने आयोजित की रंगोली प्रतियोगिता
छपरा।रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने आर्य कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई जहां 5 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा चयनित रंगोली को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के रंगोली को प्रथम ,जे.डी सेंट्रल हाई स्कूल के रंगोली को द्वितीय और आर एस कास्टर ब्रिज स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सभी अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मृदुल शरण व सहायक कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह , हिमांशु किशोर और डॉक्टर पार्थसारथी गौतम ने दिया जिन्होंने कहा कि रोटरेक्ट क्लब समाज सेवा के दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहता है। रोटरेक्ट प्रेसिडेंट इरफान आलम ने रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बताया कि हाल के दिनों में कोरोना संकट के दौरान भी क्लब काफी सक्रिय रहा। मंच संचालन रोटरी क्लब के वाइस प्रेसिडेंट सह रोटरेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोट्रैक्टर आजाद खान पास्ट प्रेसिडेंट ने किया। इस मौके पर रो.शहजाद रो.आलम, रो.राजा बाबू, रो.रिया राज, रो.शाहिद रजा, रो.मसूद आलम और रो.मनीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

