समस्तीपुर ::–
गोपाल प्रसाद ::–
09 नवंबर 2020 सोमवार
@अपराधियों की हो गिरफ्तारी- माले नेता व कार्यकर्ताओं ने की मांग
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थानांतर्गत दिनदहाड़े गंगापुर में अपराधियों ने जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के पुत्र पिंटू कुमार को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया.
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग अपनी दुकाने बंद कर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उसे डा० आर आर झा के क्लिनिक पर लाया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.
विदित हो कि कुछ महिने पूर्व पीड़ित की माँ जिला परिषद सदस्य मंजू देवी को भी अपराधियों ने गोली मारी थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई.
खबरों के अनुसार पुरानी रंजीश में जिला परिषद एवं परिजन पर जानलेवा हमला किया जा रहा है.
भाकपा माले ताजपुर के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह आदि ने की घटना की निंदा करते हुए जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है।
वहीं मुसरीघरारी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी गोली मारने की घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए।

