भगवानपुर, बेगूसराय ::–
नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–
05 नवंबर 2020, गुरुवार
थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव स्थित बलान नदी मे एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्रीराम सहनी की नतनी मात्र दो वर्षीय आराध्या आज गुरुवार के दिन मे लगभग एक बजे पड़ोस के बच्चे के साथ गांव स्थित बलान नदी सिरही घाट खेलने गई थी। तभी वह अचानक पास स्थित बलान नदी मे समा गई।
खेलने मे मशगूल बच्चे अचानक अपने साथ खेल रही आराध्या को नही देख इधर-उधर खोजने लगे। आराध्या जब नही मिली तब उक्त सभी बच्चे आराध्या के अचानक गायब होने की सूचना उसकी मां ज्योति कुमारी को दी।
आसपास के लोगो को आशंका हुई कि हो सकता है बच्ची खेलने के दौरान नदी मे चली गई हो और डूब गई हो । इसी उम्मीद में तीन चार युवक नदी मे खोजबीन शुरू किया। आशंका सत्य साबित हुआ। नदी में डुबी आराध्या का मृत शरीर बाहर निकाला गया। आराध्या की मौत की खबर सुनकर परिजन में कोहराम मच गया। वहीँ गाँव मे शोक की लहर दौर गई ।
मृतिका बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल गांव निवासी चंदन सहनी की पुत्री है। वह अपनी मां ज्योति कुमारी के साथ नवरात्र मे कटहरिया स्थित अपने नाना श्रीराम सहनी के घर आई थी, तब से वह यही थी। वह मां बाप की इकलौती बेटी थी।
घटना की खबर सुनकर भगवानपुर थाना घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बुधवार को इसी प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक लड़के के डूबने से भी मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में लगातार डूबने की घटनाएं बराबर हो रही है। डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

