चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
2 नवंबर 2020, सोमवार
03 नवंबर मंगलवार को स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण मे विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है।
जिसको लेकर मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है।
अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण ढ़ग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
विधानसभा चुनाव मे कुल दो लाख 48 हजार 923 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें।
जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 30 हजार 935 तथा महिला मतदाता की संख्या एक लाख 17 हजार 966 है। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 22 बताई जा रही है। ये मतदाता कुल 143 भवनों मे बने 387 बुथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव कार्य के मॉनिटरिंग के लिए 109 गश्तीदल, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं पूरे क्षेत्र को 39 सैक्टर में विभक्त किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 253 मतदान केन्द्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिसमें से आठ बुथ को भेनरेवुल बुथ के रुप मे चिन्हित किया गया है। जबकि 14 बुथ नक्सल प्रभावित हैं। वहीं पूरे क्षेत्र मे 08 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 06 बुथ महिला मतदान केन्द्र के रुप मे चिन्हित किया गया है।
वहीं पीडब्ल्यूडी मैनेज बुथ के रुप में शहीद मेजर मुकेश भवन स्थित बुथ को बनाया गया है।

