Thu. Dec 25th, 2025

सांसद राकेश सिंह और राजीव प्रताप रुडी ने किया रोड शो, मिल रहा अपार जनसमर्थन

ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

सांसद राकेश सिंह और राजीव प्रताप रुडी ने किया रोड शोमिल रहा अपार जनसमर्थन

  •  प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए लोग उत्सुक
  • अमनौर, परसा, गरखा और सोनपुर में किया रोड शो

सारण 31 अक्टूबर 2020 । आज बिहार में राजग की लहर है। जिस प्रकार देश में नरेंद्र मोदी जी की जरूरत है उसी प्रकार बिहार में भी दुबारा राजग की सरकार बनानी जरूरी है। आज सारण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान उक्त बातें स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी ने कही। कार्यकर्ताओं के साथ रुडी अमनौर, सोनहो, परसा, दरियापुर, सीतलपुर, मानपुर, बसंत, गरखा, रेपुरा, कटसा, भेल्दी होते हुए वापस अमनौर पहुंचे। अपने रोड शो के दौरान छपरा में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए नागरिकों से रैली से जुड़ने का आह्वान किया। अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने बताया कि जनता को नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है और जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार के विकास की निरंतरता को कायम रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता यह जानती है कि जिला के विकास के लिए जरूरी है कि राजग के प्रत्याशियों की विजय हो।

सांसद राकेश सिंह ने रोड शो के दौरान मतदाताओं से राजग प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अपने जिला के साथ राज्य की तरक्की के लिए राजग के पक्ष में मतदान करें। एनडीए गठबंधन की जीत किसी व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि बिहार की जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ और आगे भी होगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार जिस तरह विकास के पथ पर अग्रसर है उसे कायम रखना जरूरी है। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी साथ हो लिए जो राजग की लोकप्रियता का द्योतक है। रोड शो के दौरान हजारों नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों मोटरसाईकिल पर भी कार्यकर्ता सवार थे। सांसद रुडी और सांसद राकेश सिंह के अमनौर, परसा, सोनपुर और गरखा विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी क्रमशः मंटू सिंह, चन्द्रिका राय, विनय कुमार सिंह और ज्ञानचंद मांझी मौजूद थे।

Related Post

You Missed