Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय — चुनाव आचार संहिता उलंघन में प्रचार कर रहे दो गाड़ी जब्त :: नहर में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत

चुनाव आचार संहिता उलंघन में प्रचार कर रहे दो गाड़ी जब्त

वीरपुर, बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

27 अक्टूबर 2020 मंगलवार

थाना क्षेत्र के कारीचक चौक के समीप बनायी गयी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग करते समय आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार कर रहे दो गाड़ी को एसएसटी की टीम ने जब्त कर वीरपुर पुलिस को सौंप दिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि एसएसटी टीम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी राजीव रंजन ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी सोहित तांती की एक-एक प्रचार गाड़ी जब्त कर दोनों प्रत्यशियों सहित वाहन चालकों के खिलाफ वीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

नहर में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के सहुरी स्थित घरमारा नाला में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वीरपुर पुलिस को दिया।

घटना की सूचना पर वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी विनय प्रसाद सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

मृतक की पहचान पर्रा पंचायत के वार्ड नंबर 4 लक्ष्मीपुर गांव के निवासी मो.शुभान का 50 वर्षीय पुत्र मो.मोकिम के रूप में किया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी नसीमा खातून, चार पुत्र और एक पुत्री सहित परिवार छोड़ गए हैं। वह मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।

घटना की सूचना पर मुखिया लाल बहादुर शर्मा, पंसस गीता ठाकुर, पंसस नवीन कुमार सिंह, पैक्स अध्य्क्ष फूलदेव शर्मा आदि ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी एवं हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।

थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि मो.मोकिम की मौत डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed