चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
21 अक्टूबर 2020 बुधवार
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनाव चिन्ह लेकर जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने चिन्हों को लेकर जनता के सामने गुहार लगा रहे हैं।
आज बुधवार के दिन चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में लोगों से जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा।
इसी क्रम में मंझौल, खोदावंदपुर, छौराही, चेरियाबरियारपुर के विभिन्न गांव में उम्मीदवारों का दौड़ जारी रहा।
एनडीए, महागठबंधन, रालोसपा, प्लूरल्स पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर जनता से वोट अपने पक्ष में करने की अपील की।
प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर मधु स्वेता ने जोरदार तरीके से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, लोगों को अपनी पार्टी के बारे में और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे जितने भी उम्मीदवार हैं सभी की उच्च स्तरीय शिक्षित व्यक्ति उम्मीदवार के तौर पर योगिता लेकर जनता के बीच में आने की बात बताई।
लोगों से चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सच्चे विकास के लिए 5 साल प्लूरल्स पार्टी को अपना एक-एक बहुमूल्य वोट देने की अपील क्षेत्र की जनता से कर रही थी। हालांकि युवाओं में उनको सुनने की होड़ सी लगी हुई थी। क्षेत्र में जब लोगों से बातचीत हुई तो बहुत सारे लोगों ने इनसे प्रभावित होने की बात स्वीकारी। डॉ मधु श्वेता ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया की शतरंज छाप पर अपना बटन दबाकर एक बार उन्हें जरूर अपना आशीर्वाद दे और वह साबित कर देंगे कि उनका आशीर्वाद क्षेत्र के विकास के लिए किस तरह से काम आएगा। इस फैसले से क्षेत्र के लोगों को गर्व होगी।

