ब्युरो चीफ – चन्द्र प्रकाश राज
इनरव्हील क्लब सारण ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
छपरा : इनर विल क्लब सारण की अध्यक्ष रुपा गुप्ता की अध्यक्षता में शहर के आर्यसमाज रोड साहेबगंज में डाo मदन प्रसाद के आवास पर एक जाच शिविर का आयोजन किया गया , जहाँ लगभग 70 स्थानिय लोगों की जाचं की गयी जीसमे शुगर, बीपी, शरीर तापमान जैसे कई बिमारियों के जाच के बाद तुरंत रिपोर्ट भी बता दी गई वही गंभीर स्थित में डाक्टरो द्वारा सलाह भी दीया गया जब की कैम्प मे रोटेरीयन डा मदन प्रसाद रोटरी अध्यक्ष
चंद्कान्त त्रिपाठी ,रोटेरीयन राजेश जासवाल ,रोटेरीयन राजकुमार गुप्ता ने भरपूर सहयोग किया वही इनर विल सारण की अध्यक्ष रुपा गुप्ता ने बताया की हमारा क्लब हर समाजीक गतिविधि मे अग्रसर रहता है इसी बीच आज हम लोग ने एक हेल्थ चेकअप कैम्प लगाए हैं ।
जहाँ स्थानीय वृद्ध जनों का हेल्थ चेकअप करवाए गए जहाँ स्थानीय डाक्टरों द्वारा उचित सलाह दिया गया वहीं मौके पर कलब की सचीव सुषमा गुप्ता ने कैपं मे आए हुए
डा॰ तथा सहयोगीयो को कलब के द्वारा लगाए कैम्प में सहियोग करने के लिए धन्यवाद दिया जबकी इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनु जासवाल ,अनिता राज , मंजू गुप्ता, रीना गुप्ता , रजंनी गुप्ता सदस्य उपस्थित थीं एवं इसकी जानकारी क्लब की एडिटर अंजु फैशन द्वारा दी गई


