Thu. Dec 25th, 2025

“राष्ट्रीय डाक सप्ताह” के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित

 बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

15 अक्टूबर 2020 गुरुवार

भारतीय डाक विभाग के द्वारा 09 से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” के समापन के क्रम में आज पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान डाकघर, बेगूसराय में किया गया।

इसके मुख्य अतिथि पवन कुमार (आईपीएस), माननीय निदेशक डाक सेवाएं( Director of Postal Services), पूर्वी क्षेत्र, विहार के द्वारा बेगूसराय डाक प्रमंडल में लॉक डाउन अवधि सहित अन्य प्रकार के ड्राइव अवधि में अपनी सेवा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग पचास डाक कर्मचारियों एवं डाक विभाग के अधिकारियों को उनके द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में से प्रमुख अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय, अरूण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी,  आशुतोष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, खगड़िया पूर्वी अनुमंडल,  रजनीश कुमार, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी एवं  दीपक साह, डाक निरीक्षक, खगड़िया पश्चिम शामिल हैं।

कर्मचारियों में दयानंद चौधरी, डिप्टी पोस्टमास्टर, मनीष कुमार, सिस्टम मैनेजर, रविकांत कुमार, राम रंजन सिंह, कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय,  रौशन कुमार, उप डाकपाल, मिर्जापुर वनद्वार, कमल किशोर, शाखा डाकपाल, सुर्यपुरा,  मती बच्ची कुमारी, शाखा डाकपाल, खम्हार आदि को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा, बचत खाता खोलने, आधार आधारित रकम निकासी के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed