भोजपुर ::–
कार्यकर्ताओं को दिया नारा “नरेंद्र मोदी से बैर नही । नीतीश कुमार तुम्हारा खैर नही।।
बबलू कुमार-
10 अक्टूबर 2020 शनिवार
भोजपुर (जगदीशपुर) बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण का नामांकन भोजपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पूरे जोर-शोर से किया।
जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार के द्वारा टिकट काटे जाने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी से अपना नामांकन किया। नामांकन के दौरान हजारों समर्थकों में टिकट नही देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रोश दिखा।
नामांकन के दौरान उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा हमारे साथ विश्वासघात किया गया है । हमने लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के साथ एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने को लेकर बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रात दिन प्रचार अभियान चलाया और अपने समर्थकों से मत दिलवाया था। लेकिन नीतीश कुमार पिछड़ा समाज के साथ अन्य समाज के नेता को आगे बढ़ने नहीं देने को लेकर हमारा टिकट काट दिया गया और टिकट वैसे व्यक्ति को दिया गया । जिसको पूरे विधानसभा का पंचायत का नाम तक मालूम नहीं हैं।
उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार में बेरोजगारी का बाजार लगा दिया है, नौजवान सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय नल जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के नाम पर करोड़ों का लूट हो रहा है।
साथ ही कहा कि हमारी लड़ाई नीतीश कुमार से है हम भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के साथ हैं ।उन्होंने एक नारा दिया ।। “नरेंद्र मोदी से बैर नहीं। नीतीश कुमार तुम्हारा खैर नहीं”
इसी नारे के साथ अपने समर्थकों को बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में जाना है और सभी मतदाताओं के साथ मिलकर नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करना है।
नामांकन के दौरान पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह ने अपने समर्थकों से कहा कि हमारी लड़ाई नीतीश कुमार के खिलाफ है नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है एवं लूट खामोश है। इन सभी की जानकारी जनता के बीच में जाकर बताना है ताकि बिहार की जनता के साथ जगदीशपुर विधानसभा की जनता नीतीश कुमार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार जनता के समक्ष उजागर हो।



