समाजिक एकता को मजबूत करता है खेलकूद – संदीप सिंह – मोनू सिंह
रिपोर्ट – वीरेश सिंह ,
मांझी। प्रखंड क्षेत्र के मटियार पंचायत स्थित खजुहटी गांव के प्राइमरी स्कूल के क्रीड़ा मैदान में राजपूत स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह उर्फ मनू सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजन कर्ता अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में
शिवरी मठिया,एकमा ,कोप,मदनसाठ, मुखरेरा,स्याम चौक छपरा,बसडीला,स्टार क्लब छपरा सहित कुल 8 टीमें भाग ले रही है। वॉलीबॉल खेल का सेमीफाइनल और फाइनल मंगलवार खेला जाएगा। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजपूत स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अपने संबोधन में संदीप कुमार सिंह उर्फ मनु ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से एक-दूसरे क्षेत्र के लोग आपस मे जुड़ते हैं और समाजिक एकता को मजबूती मिलती है। इससे खिलाड़ियों को भी अपनी खेलको जोड़ता मौके पर जयप्रकाश, तस्लीम ,लल्लू सिंह, अभिनव सिंह, मंजेश सिंह, राकेश सिंह, गुडू सिंह, चन्द सिंह, कुंदन सिंह, लव सिंह, मृत्युंजय सिंह,धनंजय ठाकुर,भूपन सिंह, अशोक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

