Thu. Dec 25th, 2025

गठबंधन के तहत सीपीआई जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से तीन विधानसभा में चुनाव लड़ने का लिया फैसला

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

03 अक्टूबर 2020, शनिवार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बेगूसराय जिला कार्यकारिणी की बैठक कॉमरेड प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बछवाड़ा विधान सभा से अवधेश कुमार राय, तेघड़ा विधानसभा से राम रतन सिंह एवं बखरी विधानसभा से सूर्यकांत पासवान को सर्वसम्मति से पार्टी गठबंधन उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला लिया।

सीपीआई के जिला मंत्री सह बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार एनडीए को हराने के लिए हमारी पार्टी अपने समान विचारधारा के साथ समझौता कर चुनाव में उतरने का काम कर रही है।

इस दौरान पार्टी ने फैसला लिया कि बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दर्ज कराने की गारंटी करेगी। आज के फैसले के अनुमोदन के लिए राज्य पार्टी के पास भेज दिया गया है।

बैठक के दौरान राम रतन सिंह, राम पदारथ सिंह, पूर्व एमएलसी उषा सहनी, पार्टी राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, उषा सहनी, अनिल कुमार अनजान, सूर्यकांत पासवान, अमीन हमजा, कमली महतों सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed