ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
चेन छीनकर भाग रहे दो अपराधियो को पुलिस ने हथियार एवं रुपये के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट ,- वीरेश सिंह , मांझी
मांझी (ग्रामीण/दाउदपुर)।एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे दो अपराधियों को माझी पुलिस ने खदेड़ कर घोरहट के समीप दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अपाची बाइक सहित एक 9 एमएम का पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक चाइनीस चाकू 4 मोबाइल 51 हजार नगद रुपया दो मास्टर चाबी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी गाजियाबाद एवं कोपा बसडीला का बताया जा रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे थे सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ निकल गई तभी पता चला कि दो युवक अपाची बाइक से तेजी से भाग रहे हैं तभी पुलिस उनका पीछा करते हुये घोरहट के समीप पहुंच गई थी कि अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि वह पुलिस के गिरफ्त से भी भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस के सावधान होने के कारण उनका एक भी नहीं चला।

