बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
27 सितम्बर 2020, रविवार
आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने हस्ताक्षर अभियान चला दिनकर यूनिवर्सिटी के लिए जनमत जुटाने में लगे रहें। आपको बता दें कि विगत एक हफ्ता से जिले में दिनकर यूनिवर्सिटी के नाम से बेगूसराय जिले में यूनिवर्सिटी हो इसके लिए सभी दलों के युवा संगठन एवं छात्र संगठन एकमत हैं और इसके लिए अभियान चला रहे हैं। चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद अब यह मुद्दा बन पाता है या नहीं यह देखना होगा।
लेकिन इसी के तहत आज हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे। यह हस्ताक्षर अभियान रजौड़ा, हरदिया एवं चिलमिल में चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हमारा संगठन ऐसे ही प्रत्याशी एवं दल को वोट करेगा जो बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय एवं बेगूसराय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिये विधानसभा में आवाज उठाएगा।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय के साथ तमाम मामलों में हमेशा से सौतेला व्यवहार किया गया। जिसे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उनहोंने कहा कि कल हमारा संगठन अपने राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय एवं भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट (BANEGA) लागू कराने को लेकर बेगूसराय में लगभग एक हजार बैलून छोड़ेगा। जिसमें लिखा होगा वी वान्ट बनेगा, बेगूसराय वान्ट दिनकर युनिवर्सिटी, एआईएसएफ।
जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की लड़ाई हमारा संगठन जारी रखेगा।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान रवि भूषण शंभू पोद्दार, इंतखाब आलम, वकार आजम, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों छात्र थे।


