Thu. Dec 25th, 2025

गूंज संगठन के सदस्यों ने घोरहट पंचायत में राहत सामग्री बांटी

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
गूंज संगठन के सदस्यों ने घोरहट पंचायत में राहत सामग्री बांटी

रिपोर्ट – प्रशांत भारती

घोरहट मांझी। पानी रे पानी अभियान की सहायता से पटना गूंज संगठन के सदसयों द्वारा गुरुवार को मांझी थाना। क्षेत्र के घोरहट पंचायत के ग्राम घोरहट निवासी समाजसेवी प्रेमचन्द यादव के अपने निजी आवास पर। घोरहट पंचायत के एक से लेकर नव नंबर वार्ड के सभी विधवा महिलाओं एवं विकलांग व्यक्तियों व बच्चो समेत असहाय बाढ़पीड़ित लोगों राहत सामग्री के रूप में आटा चावल दाल रिफाइंड बिस्कुट आचार नमकीन ब्रस जिभा हेयर ऑयल दरी मच्छर दानी बेडशीट आदि घरेलू जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे कुल 120 विधवा महिला तथा 66 विकलांग व असहाय महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। जिनको गूंज संगठन की ओर से गूंज संगठन की सदस्य ने राहत सामग्री सभी को दिया गया।इस मौके पर गूंज संगठन की सदस्यों ने बताया कि घोरहट पंचायत के सभी गांव के विधवा महिला तथा विकलांगो असहाय लोगों बिच राहत सामग्री वितरण कार्य जारी रहेगा। इस मौके गूंज संगठन से शिवजी चौधरी, अरुण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार सिंह, पानी रेे पानी अभियान के सदस्य पंकज मालवीय पत्रकार, आलोक राज, सुनील पांडेय, प्रीतम यादव, श्रीकांत मास्टर, हरेंद्र पांडेय, भुभूती प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, गुड्डू , विशाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post

You Missed