बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
20 सितंबर 2020 रविवार
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ तथा जीडी कॉलेज छात्र संघ के द्वारा गुलाल लगाकर तथा मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। यह जश्न डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे के उपलक्ष में मनाया गया।
जश्न मनाते हुए एलएनएमयू के सीनेट सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि पाप का घड़ा जल्द ही भरता है और इसी का उदाहरण परिवार कल्याण पदाधिकारी रतन चौधरी भी है। रतन चौधरी तमाम नियम परिनियम का उल्लंघन करते हुए निर्णय लेकर छात्र संघ की आवाज को दबाते रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि यह जीत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ के प्रतिनिधियों की है। विद्यार्थी परिषद लगातार डीएसडब्ल्यू को हटवाने के लिए आंदोलनरत थी। जब कोई भी पदधारी पद के नशे में चूर होकर निर्णय लेने लगे तो हमारा यह कर्तव्य बन जाता है कि हम उसे उस पद से हटवाए।
एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में खुशी मनाई जा रही है कि छात्र विरोधी पदाधिकारी को बर्खास्त किया गया है।
विगत कई महीनों से वह छात्रों की आवाज को निरंतर दबाते जा रहे थे। और छात्र उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा सके, इसलिए वे मनमानी निर्णय ले रहे थे।
जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार व कोर कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार ने कहा कि आज छात्र-छात्रा चैन की सांस ले रहे हैं क्योंकि उन्हें एक तानाशाह से मुक्ति मिली है। हम नए डीएसडब्ल्यू से यह मांग करते हैं कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन जल्द से जल्द करवाया जाए तथा इस छात्र संघ को कार्यकारी छात्र संघ के रूप में अगले चुनाव तक कार्यरत रखा जाए।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार व नगर सह मंत्री आदित्य राज ने कहा कि तानाशाही की हद पार करने वाले आज अपना रास्ता नाप रहे हैं और वर्तमान के पदाधिकारी भी छात्र हितों में निर्णय लें, ताकि शैक्षणिक संस्थान सुचारू रूप से चल सके।
वही नगर कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार तथा कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द मतदाता सूची का नवीनीकरण कर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाए तथा उनके लोकतांत्रिक अधिकार से उन्हें विभूषित किया जाए।


