Thu. Dec 25th, 2025

धर्मपुरा में मतदाता जागरूकता दौर प्रतियोगिता आयोजित

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज 

धर्मपुरा में मतदाता जागरूकता दौर प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट – वीरेश सिंह

दाउदपुर (मांझी) मांझी प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुरा गांव स्थित काच्छ के मैदान में रविवार को मतदाता जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता के तहद अंतर राज्यीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्लूसिंह ने खेल का उद्घाटन फीता काट कर किया।वही प्रतिभागियों को हौशला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जगत में युवाओ के प्रतिभा को कई आयाम मिलते है।बर्तमान परिवेश में ग्रामीन क्षेत्रो में भी युवाओ ने अपनी पहचान बनाया है। कोई भी खेल प्रतिद्वंदी नजर से खेलने से खेल जगत में प्रतिभागी की कैरियर सफल नही होती। एक दूसरे के प्रति समानता अनिवार्य है। आज प्रतिवान युवकों की दृढ़ शक्ति ही सफलता की कुंजी है। वही प्रतियोगिता में धावकों को उत्साहित करने पहुँचे लोजपा नेता केशव सिंह के अनुज मुन्ना सिंह , धर्मेन्द्र समाज , जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह चुन्नू आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दौड़ में आने वाले प्रथम विजेता धावक अंगद पासवान ने 4 मिनट 42 सेकेंड में 1600 मीटर दौड़कर मैडल कप पर कब्जा जमाया। वही 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के प्रतिभागियो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखियापति अमरेंद्र सिंह, विकेश पाठक, राज किशोर पाठक, जैतपुर पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह, असलम अंसारी, दिलीप प्रसाद, संजय सिंह, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Post

You Missed