ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
प्रभुनाथ नगर के जल जमाव के समस्या का होगा समाधान – डॉ सी एन गुप्ता
छपरा : साढ़ा शक्ति केंद्र के प्रभुनाथ नगर शिव मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक हुई | बैठक में लोगों ने प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में जलजमाव से होने वाली समस्याओं से विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी को अवगत कराया | विधायक ने अपने विधायक कोष से प्रभुनाथ नगर में नाला सड़क सहित कई योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा वर्तमान समस्या के हल के लिए सतत प्रयास करते रहने का वादा किया | उन्होंने बताया कि बुडको द्वारा जारी काम अग्रिम बरसात के कारण रुक गया है वह बरसात के बाद उसे पूर्ण कर दिया जाएगा | कल 11:00 बजे प्रधानमंत्री का वर्चुअल भाषण सुनने के लिए लोगों से आग्रह किया तथा बताया कि राजेंद्र कोलेडियट स्कूल के पास बड़ा एलईडी लगाया जा रहा है ताकि आमजन पीएम के भाषण सुन सके | इस दौरान विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, सत्येंद्र सिंह, नित्यानंद तिवारी, शुभम सिंह आदि उपस्थित थे |

