Thu. Dec 25th, 2025

मांझी पीएचसी पर वरीयता के आधार पर चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की मांग उठी

ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

मांझी पीएचसी पर वरीयता के आधार पर चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की मांग उठी

रिपोर्ट – वीरेश सिंह मांझी ,

मांझी। जदयू नेता निरंजन सिंह ने सारण के समाहर्ता व सिविल सर्जन को आवेदन देकर मांझी पीएचसी में नियमावली के अनुसार वरीयता के आधार पर चिकित्सा प्रभारी की नियुक्ति की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि हाल हीं में मांझी स्वास्थ्य केंद्र में सात नए एमबीबीएस चिकित्सक पोस्टेड किये गए हैं। इसके अलावा पहले से भी दो चिकित्सक डिप्टेशन पर हैं। वरीयता के आधार पर डॉ. रोहित कुमार को प्रभारी बनाया गया था। हालांकि डॉ रोहित कुमार के खिलाफ कई लोगों द्वारा लापरवाही व मनमानी की शिकायत की गई है। जिला प्रशासन इन आरोपों को ध्यान में रखकर ही किसी वरीय चिकित्सक को मांझी का चिकित्सा प्रभारी मनोनीत करे।पदाधिकारी द्वय को दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने चेतावनी दी है कि डॉ रोहित कुमार को यदि तत्काल प्रभारी पद से हटा कर उनके स्थान पर किसी वरीय चिकित्सक को प्रभारी मनोनीत नही किया गया तो उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर हम धरना पर बैठने को मजबूर होंगे।

Related Post

You Missed