सरौंजा मे जिला पार्षद ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
वीरपुर, बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
14 सितंबर 2020 सोमवार
वीरपुर प्रखंड के जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव मे सोमवार को दो पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जिला पार्षद ने बतायी प्रथम सड़क सरौंजा गांव के अर्जुन चौधरी के घर से लेकर मस्जिद तक, पांच लाख तीन हजार सात सौ रूपये की लागत से बनायी जाएगी।
वहीं दूसरी सड़क उर्दू मकतब सरौंजा से ईदगाह तक, पांच लाख तीन हजार सात सौ रूपये की लागत से 220 फीट लंबाई पीसीसी ढलाई कार्य की जाएगी ।
जिला पार्षद ने बतायी कि वीरपुर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतो मे विकास का कार्य किया गया है। वीरपुर प्रखंड के सभी आम जनता का विकास के कार्यो मे भरपूर सहयोग मिल रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौके पर पूर्व पंसस सफी अहमद, मोहम्मद साजिद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
जगदर मे किसान पाठशाला का आयोजन हुआ
वीरपुर प्रखंड के जगदर गांव मे किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। उक्त किसान पाठशाला मे चेरिया बरियारपुर प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा किसानो के बीच पपीता के साथ शिमला मिर्च की खेती से संबंधित बेहतर तरीके से करने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।
वहीं किसान सलाहकार जनार्दन ठाकुर ने बताया कि खेतों को पहले मिट्टी जांच कर फसल लगाने की सलाह किसानो को दी गयी ।
मौके पर युवा किसान सन्नी कुमार सिंह ,व्यास नंदन सिंह , हेमन्त सिंह , शिवनंदन वर्मा ,लाल बाबू कुमार ,मन्नू कुमार गौतम ,राम प्रवेश तांती ,संजीत सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे ।
राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की
वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव मे कपिलदेव यादव के दरवाजे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी।
उक्त कार्यक्रम मे राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्य्क्ष बैधनाथ चौधरी ने किया ।
मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, सुल्ताना बेगम, राजद नेता राम वरण सिंह, राम कृपाल सिंह, वाल्मीकि यादव, मुकेश चौधरी, मीडिया प्रभारी रामप्रीत यादव , राम दास यादव समेत कई राजद कार्यकर्ता व नेताओ ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।
सीडीपीओ ने पोषण परामर्श केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन
वीरपुर । वीरपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा आचार्य ने सोमवार को वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सत्रह पर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने पोषण से संबंधित फल, सब्जी समेत विभिन्न प्रकार की लगायी गयी स्टाल का भी मुआयना किया ।
उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित किशोरी, गर्भवती महिलाओं एवं लाभुको को पोषण से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित की गयी ।
मौके पर महिला सुपरवाईजर अर्चना, कुमारी इन्द् , केयर इण्डिया के रूपेश कुमार , पुष्कर कुमार, पीरामल फाउंडेशन के बीटीएम अर्चना कुमारी , प्रखंड समन्वयक प्रीती कुमारी समेत कई ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे ।





